-->
Coronavirus Update India : India में Corona का बढ़ रहा Positivity Rate, कब  आएगा कोरोना का पीक ?

Coronavirus Update India : India में Corona का बढ़ रहा Positivity Rate, कब आएगा कोरोना का पीक ?

Coronavirus Update India : India में Corona का बढ़ रहा Positivity Rate, कब  आएगा कोरोना का पीक ? 

CoronavirusIndia, CoronaPeakIndia


कोविड-19 की नई लहर हर दिन संक्रमण के मामलों और मौतों का नया रिकॉर्ड बना रही है मामले बढ़ते जा रहे हैं और पिक आता फिलहाल नहीं दिख रहा 28 अप्रैल को देश में 379000 नए मामले दर्ज किए गए उनकी टेस्टिंग कितनी बढ़ रही है नए मामले भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ रहा है 28 अप्रैल को खत्म हुए हफ्ते में भारत में हर दिन करीब तीन लाख 49 हजार संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए इस हिसाब से देश का पॉजिटिविटी रेट 20.8% रहा इसका मतलब है कि हर पांच में से एक सैंपल पॉजिटिव आया 15 दिन पहले हालात अलग थे तब पॉजिटिविटी रेट 12.3% था यानी हर 8 में से 1 सैंपल पॉजिटिव था टेस्टिंग के साथ ही इस रेट में भी इजाफा हुआ है एक महीने में 65% टेस्टिंग बढ़ी है और अप्रैल के अंत तक हर दिन करीब सतरा लाख किए जाने लगे सवाल उठता है कि आखिर पॉजिटिविटी की दर इतनी ज्यादा क्यों बढ़ रही है विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक किसी ऐसे इलाके में जहां टेस्ट सही संख्या में किए जा रहे हैं वहां पॉजिटिविटी रेट 5% से कम होना चाहिए ऐसा अगर कम से कम 2 हफ्तों तक हो तो माना जाता है कि संक्रमण पर नियंत्रण पा लिया गया है 


भारत में यह दर बहुत ज्यादा है संक्रमण की पहली लहर में जब भारत में मामले पर पहुंचे थे तो पॉजिटिविटी रेट पीठ पर पहुंचने के 1 महीने पहले से कम होना शुरू हो गया था इस दूसरी लहर में यह दर कम होने नहीं शुरू हुई है इसलिए मुमकिन है कि पीठ अभी दूर है कई राज्यों में पॉजिटिविटी दर पूरे देश की दर से ज्यादा है दिल्ली में यह करीब 33% है ज्यादा आबादी वाले राज्यों में यह दर पूरे देश के मुकाबले ज्यादा है जैसे कि छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र मध्य प्रदेश केरल राजस्थान दिल्ली समेत पांच राज्यों में करीब 37 करोड लोग रहते हैं यानी देश की करीब एक तिहाई महाराष्ट्र को छोड़कर इन सभी राज्यों में पिछले 14 दिनों में पॉजिटिविटी की दर बढ़ी है महाराष्ट्र में मुमकिन है कि दूसरी लहर काफी करीब हैं छत्तीसगढ़ में भी इस दर में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है भारत हर दिन कोरोनावायरस वैक्सीन की 20 लाख से ज्यादा खुराक का प्रबंध कर रहा है 


corona vaccine India, corona vaccine


आवर वर्ल्ड इन डाटा नाम की वेबसाइट के मुताबिक 28 अप्रैल तक 14 करोड़ से ज्यादा टीके दिए जा चुके थे 10 सबसे अधिक आबादी वाले देशों में चीन और अमेरिका के बाद भारत का नंबर है लेकिन प्रति सा व्यक्ति भारत में केवल 10.6  लोगों को खुराक दी गई है भारत की लगभग 8.9% आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक मिली है जबकि केवल 1.8 फ़ीसदी आबादी को दोनों दोस्त मिली है किसी भी टीकाकरण अभियान से उम्मीद की जाती है कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और आंकड़े फिलहाल बहुत कम है 10 सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों में गुजरात में सबसे ज्यादा 3.2% आबादी को तो रोज मिली है उत्तर प्रदेश में यह दर सिर्फ 0.9% है इसके अलावा 4.4% लोगों को पहली डोज मिली है इससे यह संकेत मिलते हैं कि सिर्फ टीकाकरण से इस दूसरी लहर से नहीं निपटा जा सकता कई शोधों में यह कहा गया है कि 30 मई के मध्य तक आ सकता है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अर्थशास्त्रियों के एक रिपोर्ट इसी ओर इशारा करती है इस रिपोर्ट में भारत की तुलना उन देशों से की गई है जहां दूसरी लहरा चुकी है इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अक्टूबर तक देश की 15% आबादी का पूरी तरह से टीकाकरण हो जाएगा और संक्रमण काबू में आ सकता है 


वॉशिंगटन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैट्रिक्स एंड इवोल्यूशन के मुताबिक महामारी अभी और विकराल रूप लेगी और मई के मध्य तक पहुंचेगी यह देश में इस संक्रमण और मौत के मौजूदा  दर पर आधारित है कुछ रिपोर्ट के अनुसार पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ एक मीटिंग में एक सदस्य ने कहा था कि मई के मध्य ठीक आएगा और जून-जुलाई तक संक्रमण कम होने लगेगा आईआईटी दिल्ली के एक रिपोर्ट भी इसी ओर इशारा करती है उनके मुताबिक महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में मुमकिन है कि पिक आ चुका है लेकिन इसे लेकर एहतियात बरतने की जरूरत है क्योंकि जिस गणित के मॉड्यूल का इस्तेमाल आईआईटी ने किया है उसके नतीजे पहले गलत साबित हो चुके हैं उदाहरण के लिए आईआईटी ने पहले अनुमान लगाया था कि 15 अप्रैल को आ जाएगा एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां के प्रोफेसर मनिंदर अग्रवाल ने कहा इस मॉड्यूल में कई पैरामीटर बदल रहे हैं इसलिए बिल्कुल सटीक अंदाजा लगा पाना मुश्किल है 

0 Response to "Coronavirus Update India : India में Corona का बढ़ रहा Positivity Rate, कब आएगा कोरोना का पीक ?"

Post a Comment

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article